भारतीय जनता पार्टी झूठ बोलने की प्रयोगशाला है: ओमप्रकाश राजभर
लखनऊ। यूपी के सीतापुर(sitapur) में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी(snap) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर(op rajbhar) धनगर समाज की बैठक में पहुंचे. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी(bjp) सरकार पर जमकर हमला बोला. और प्रधानमंत्री(pm) को दुनिया का सबसे बड़ा झूठा नेता बताया.
जिले खूबपुर मोहल्ला स्थित रघुवीर कृपा बैंक्विट हॉल में अहिल्याबाई सामाजिक संगठन के बैनर तले धनगर समाज के सामाजिक कार्यक्रम में पहुंचे थे.
2022 में योगी सरकार को उत्तर प्रदेश की जनता सत्ता से हटाने का करेगी काम
इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जिस तरीके से उत्तर प्रदेश में आरक्षण को खत्म किया जा रहा है. 2022 में योगी सरकार को उत्तर प्रदेश की जनता उत्तर प्रदेश की सत्ता से हटाने का काम करेगी.
BJP के हिंदू ठेकेदार अपनी बहन बेटियों की शादी करते है मुस्लिम के बेटों के साथ
भारतीय जनता पार्टी को घमंड है हिंदू मुस्लिम करने पर, बीजेपी के नेता क्या करते हैं बीजेपी के जितने बड़े नेता हैं जो हिंदू के ठेकेदार हैं वह अपनी अपनी बहन बेटियों की शादी मुस्लिम के बेटों के साथ करते हैं प्रवीण तोगड़िया अपने बहन के साथ शादी मुसलमान के बेटे के साथ की है वही मुरली मनोहर जोशी ने अपनी बेटी की शादी शाहनवाज हुसैन से है. मोदी ने भतीजी की शादी मुसलमान के बेटे के साथ की है. इस तरीके से बीजेपी के 16 बड़े नेताओं ने अपनी बहन बेटियों की शादी मुसलमान के बेटों के साथ की है
गूगल से पूछ सकते हो भाजपा के दामादों के नाम: ओमप्रकाश राजभर
ओमप्रकाश राजभर ने आगे कहा कि गूगल से पूछ लो दामादों के नाम तो बता देगा. बीजेपी के नेता हम लोगों को संदेश देते हैं हम सब को मुसलमान खा जाएगा, जबकि बीजेपी वाले मुस्लिमों के साथ रोटी बेटी वाला संबंध रखते हैं तब कुछ नही होता, यदि हम अपने हक और स्वाभिमान अधिकार के लिए मुसलमान के साथ समझौता करते हैं तो उनको बुरा लगता है. कश्मीर में जब बीजेपी को सरकार बनानी हुई तो महबूबा मुफ्ती से समझौता करके सरकार बना लेते हैं. तब नहीं दिखाई देता है.
उत्तर प्रदेश में तीन तीन हुए चीर हरण: ओमप्रकाश राजभर
ओमप्रकाश राजभर ने कहा एक चीर हरण हुआ था महाभारत में तो कौरवों का नाश हो गया था. तीन तीन चीर हरण हुआ है बगल का जिला लखीमपुर में चीर हरण हुआ.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया के सबसे झूठा नेता: ओमप्रकाश राजभर
ओमप्रकाश राजभर यही नहीं रुके उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी को झूट्ठा तक बोल डाला और बीजेपी पार्टी को झूठ की प्रयोगशाला बताया. अटल बिहारी बाजपेई जब जिंदा थे तब भारतीय जनता पार्टी थी अब बीजेपी भारतीय झूठ पार्टी है.
ओमप्रकाश राजभर ने आतंक वादी घटना पर भी बेतुका बयान दिया है. ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि आतंकवादी घटना जो दिखा रहे हैं इस पर पूर्व डीजीपी का बयान आया है एक ही घटना क्यों इसको दूसरी घटना गढ़ो. उनके क्या कहने का तात्पर्य साफ झलक रहा है यह फर्जी है चुनाव आ गया है. इस तरह की स्कीम ला रहे है. वही ओमप्रकाश राजभर ने लखनऊ की आतंकवादी घटना पर भी सवाल खड़े किए. ओमप्रकाश राजभर ने कहा 2022 में हमारी सरकार बनेगी 5 साल में 5 सीएम और 20 डिप्टी सीएम 5 साल में होंगे अलग-अलग जातियों होंगे.
इस दौरान सुभासपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी, राममूर्ति अर्कवंशी, धर्म सिंह अर्कवंशी, अहिल्याबाई होल्कर सामाजिक संगठन के अध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक धर्मेंद्र धनगर, शैलेश धनगर, अशोक धनगर शिव कुमार धनगर, अनुज धनगर, अनिल धनगर मलखान धनगर, रमेश धनगर, कल्याण धनगर, दिलीप दुर्विजय नितिन देवांश धनगर समाज धनगर पाल धनगर समाज के लोग उपस्थित रहे.