अभिभावकों व बच्चों को शिक्षा के प्रति किया गया जागरूकता
सीतापुर : विकास खंड सिधौली के कम्पोजिट विद्यालय रामपुर टड़वा में एस. एम . सी . बैठक , कक्षा – 8 (सत्र 2022-23)के छात्रों का विदाई समारोह , पुरस्कार वितरण , रिपोर्ट कार्ड वितरण ,कक्षा -01 से 08 में नवीन नामांकन , कक्षा 8 उत्तीर्ण छात्रों का कक्षा 09 में नामांकन हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एआरपी समीर श्रीवास्तव तथा ए आर पी आलोक शुक्ला द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों व बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूकता व महत्व के बारे में बताया गया तथा उपस्थित विद्यालय स्टॉफ को जुलाई तक निपुण विद्यालय बनाने हेतु रूपरेखा बताई गई.
अभिभावकों से अधिक से अधिक बच्चों का प्रवेश कराने के लिए सहयोग मांगा तथा छात्रों का उत्साहवर्धन भी किया एवं प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरण भी किया गया इस दौरान हरिओम शुक्ला, प्रधानाध्यापक अनुसुइया देवी ,सुनीता राय, सरोज शर्मा, अनीता गुप्ता, रचना, अर्चना, सुधा सिंह आदि उपस्थित रहे.