ऐम सीबीएसई इंटर कॉलेज, बाड़ी में वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न
सीतापुर। ऐम सीबीएसई इंटर कॉलेज, बाड़ी में वार्षिकोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर कॉलेज सेक्रेटरी एडवोकेट एम. एस. फरीदी ने मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया तथा सभी छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रवेश की शुभकामनाएं दीं।
इसके साथ ही, कक्षा 9 और कक्षा 11 में नवप्रवेशित छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज निदेशक तारिक सिद्दीकी ने छात्रों को अंग्रेजी सीखने के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अंग्रेजी भाषा से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने छात्रों को नियमित बोलचाल में अंग्रेजी शब्दों का उपयोग करने की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अभिभावक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
एक मां के चारों बच्चों ने किया कक्षा टॉप
ऐम कॉलेज के वार्षिकोत्सव में संजो देवी के चारों बच्चों ने अपनी-अपनी कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। महिला संजो देवी स्वयं पढ़ी-लिखी नहीं हैं, लेकिन उनके चारों बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। मनीष कुमार ने कक्षा 8 में प्रथम स्थान, सोनम ने कक्षा 8 में द्वितीय स्थान, हिमांशु ने एलकेजी में प्रथम स्थान, और सौम्या ने यूकेजी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। संजो देवी ने अपनी सफलता का श्रेय अनुशासित दिनचर्या को देते हुए बताया कि उन्होंने अपने घर की टीवी बंद कर दी है और स्वयं फोन का इस्तेमाल नहीं करतीं। उन्होंने अपने बच्चों को अधिक से अधिक पढ़ाई और व्यायाम के लिए प्रेरित किया और विद्यालय में नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की। संजो देवी के बच्चों की सफलता को देखते हुए कॉलेज सेक्रेटरी एडवोकेट एम. एस. फरीदी ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।