Surya Satta
सीतापुर

सरस्वती आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज टिकरा में वार्षिक उत्सव किया गया आयोजन 

 

सीतापुर। सरस्वती आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज टिकरा का वार्षिक उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों व सम्मान समारोह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक निर्मल वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि यह क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा था। स्वर्गीय शिवकुमार वर्मा ने इस विद्यालय की नीव रखकर इस क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा दिया ।उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि मंच प्रस्तुतीकरण द्वारा बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा निखर कर सामने आती है।

साथ ही उन्होंने कहा बच्चों को आगे बढ़ाने में जहां उनके अध्यापकों का सहयोग है उससे अधिक उनके अभिभावकों का योगदान अधिक होता है ।तभी बच्चा आगे बढ़कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करते हैं। कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति व परंपराओं से जुड़ी अनेक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। जिसमें बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रतिभावान छात्रों को श्री वर्मा द्वारा सम्मानित किया गया ।विद्यालय की प्रबंधक कामिनी देवी वर्मा व प्रधानाचार्य जयकरण सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया ।

 

इस अवसर पर मुन्नालाल गुप्ता पंकज वर्मा राकेश वर्मा रंजीत वर्मा मनोज कुमार बबलू वर्मा सहित अभिवाहक गण व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page