Surya Satta
सीतापुर

अनामिका यादव डॉक्टर बनकर जन सेवा मे अपना जीवन चाहती लगाना

सीतापुर। पी एस ए एस गर्ल्स इन्टर कालेज खैराबाद की छात्रा अनामिका यादव ने हाईस्कूल मे 80% नंबर लाने वाली अनामिका यादव आने वाले समय मे डॉक्टर बनकर जन सेवा मे अपना जीवन लगाना चाहती है.
लगभग 8 महीने पहले अनामिका के पिता का पैर एक एक्सीडेंट मे खराब हो गया जिसको ऑपरेशन से काटना पडा़.
उनके अलावा घर मे कमाई का कोई साधन नहीं था फिर भी पढ़ाई की अपनी लगन और मेहनत के चलते आनामीका ने पढ़ाई पर कोई फर्क नही पड़ने दिया। अनामिका के पिता श्री अशोक कुमार अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए कामना करते हुये कहते हैं कि भगवान सबको ऐसी ही बेटियां दे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page