Surya Satta
उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर

 नहर में गिरी आल्टो कार, खुटार के शिक्षक की मौत

बीती रात शादी समारोह से वापस निगोही से खुटार आते समय हुआ हादसा

 निगोही थाना क्षेत्र के ग्राम ब्यूर में नहर पुलिया के पास की घटना

खुटार(शाहजहांपुर): शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे कार सवार युवक की कार नहर में गिरने से मौत हो गई. जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कार से निकालकर पोस्टमार्टम को भेजा. हादसे से परिवार के लोगो का रोरोकर बुरा हाल है.

बीती रात पुवायां- निगोही रोड पर थाना निगोही क्षेत्र के ग्राम ब्यूर के पास हुआ. खुटार कस्बा निवासी अचल राज खुटार क्षेत्र के गांव गढ़िया सरेली के विद्यालय में शिक्षक पद पर तैनात था. अचल एक शादी समारोह में शामिल होने अपनी आल्टो कार से निगोही के ग्राम चैना रुरिया गये थे. रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अचल अपनी कार से अकेला खुटार वापस आ रहा था. इसी दौरान ब्यूर पुलिया के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर शारदा नहर की माइनर में जा गिरी. हादसे के कारण अचल कार में फंसा रहा.

राहगीरों ने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण भी आ गए.  पुलिस को सूचना दी गई. जब तक अचल को बाहर निकाला उसकी मौत हो चुकी थी. सीएचसी लाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सूचना पाकर परिवार के लोग भी आ गए. अचल की पत्नी नीलेश और मां ईश्वरवती का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है. अचल की एक डेढ़ साल की बच्ची खुशी है.

@suryasattanews :- रवि सूर्या की रिपोर्ट

Leave a Reply

You cannot copy content of this page