Surya Satta
सीतापुर

सीतापुर पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, निरीक्षण के दौरान शौचालय में लकड़ी भरी होने पर मंत्री ने नाराजगी  जताई

सीतापुर। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही शनिवार शाम बिसवां पहुंचे जहां पर भाजपा कार्यालय के बाहर विधयक निर्मल वर्मा व कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया गया. तदोपरांत मंत्री ने बिसवां क्षेत्र के मोहल्ला झज्जर स्थित मलिन बस्ती का जायजा लिया.
 उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, शौचालय एवं साफ सफाई का जायजा लिया और बेहतर साफ सफाई कराने के निर्देश दिए. उन्होंने प्रदेश की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लाभार्थियों से जानकारी ली. वही स्थानीय लोगो ने प्रतिदिन साफ सफाई न होने की शिकायत की जिसपर मंत्री ने बेहतर सफाई व्यवस्था कराने के निर्देश संबबधित अधिकारियों को दिए.
 निरीक्षण के दौरान एक शौचालय में लकड़ी भरी होने पर मंत्री ने नाराजगी भी जताई. वहीं पालिका अध्यक्ष सीमा जैन ने पुष्प गुच्छ भेंटकर मंत्री का स्वागत किया.
 इस अवसर पर राज्य मंत्री जसवंत सैनी व अजीत पाल, विधायक ज्ञान तिवारी, निर्मल वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, जिला उपाध्यक्ष नैमिष रतन तिवारी, राजकुमार जैन, पीयूष मौर्य, रोहित शुक्ल, वरिंदर सिंह, ओमप्रकाश मिश्रा, धैर्य गुप्ता, लवकुश मौर्य के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार दीक्षित, उपजिलाधिकारी पीएल मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप अजेय, तहसीलदार अविचल प्रताप सिंह, अधिशासी अधिकारी देवेंद्र श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह समेत आलाधिकारी मौजूद थे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page