लिखित आश्वासन के बाद अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों का धरना प्रदर्शन समाप्त
आगरा। गुरूवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (श्री राम वंशज) एटा जिलाध्यक्ष व प्रभारी कुँवर सचिन सिसौदिया के नेतृत्व में आगरा जनपद के जलेसर स्थित महाराणा प्रताप चौक पर वीरशिरोमणि महाराणा प्रताप के सम्मान में महासभा के पदाधिकारियों द्वारा धरना प्रदर्शन करते हुए रोड जाम किया गया.

प्रदर्शन की सूचना पर पहुचे उपजिलाधिकारी जलेसर व नगर पालिका जलेसर के ईओ द्वारा 2 महीने का लिखित आश्वाशन दिये जाने पर धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया. प्रदर्शन के बाद अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (श्री राम वंशज) पदाधिकारियों द्वारा महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा की धुलाई कर माल्यार्पण किया गया.
इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय मंत्री जोगेंद्र प्रताप सिंह, अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष विक्की ठाकुर, मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर लोकेंद्र सिंह परमार ,विधानसभा अध्यक्ष शौरभ सिसोदिया, शोशल मीडिया प्रभारी मनदीप ठाकुर सहित भारी संख्या में लोगों मौजूद यहे.