Surya Satta
सीतापुर

गैंगस्टर के 5 आरोपियों की 4 करोड़ की संपत्ति प्रशासन ने की कुर्क

 सीतापुर। सीतापुर में पुलिस ने नासिर सहित पांच गैंगस्टर के आरोपियों की करीब 4 करोड रुपए की संपत्ति को कुर्क किया है. पुलिस की यह कार्रवाई शहर कोतवाली, कमलापुर सहित नैमिषारण्य क्षेत्र में की गई है. कार्रवाई को लेकर सीओ सिटी व एसडीएम सदर भारी पुलिस बल के साथ शहर कोतवाली इलाके के  लोनियन पुरवा पहुंचे.
 जहां उन्होंने गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त नासिर की जमीन सहित मकान कीमत करीब 2 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया है. कार्रवाई के दौरान शहर कोतवाल टीपी सिंह ने माइक से गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त नासिर की संपत्ति कुर्क करने की लोगों को जानकारी दी. शहर कोतवाल के मुताबिक नासिर के द्वारा पुराने डीएम बंगले के पास दिनदहाड़े गोली मारकर की गई हत्या के मामले में यह कार्रवाई की गई है.
इसी क्रम में पुलिस ने कमलापुर थाना क्षेत्र के गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त रामखेलावन की 4 बीघा व जयप्रकाश की करीब 3 बीघा व राजन सिंह की करीब 12 बीघा जमीन को कुर्क किया है. आज हुई अपराधियों की कुर्की के क्रम में नैमिषारण्य पुलिस ने भी कुर्की की कार्रवाई की है। जिसमें संजय का एक अदद मकान जिसकी कीमत करीब 23 लाख है उसे कुर्क किया गया है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page