Surya Satta
सीतापुर

अवैध तरीके से पटाखों का निर्माण करते हुए पटाखों सहित अभियुक्त गिरफ्तार

 

सीतापुर। पुलिस अधीक्षक सीतापुर घुले सुशील चन्द्रभान द्वारा जनपद में वृहद चेकिंग अभियान चलाये जाने एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे.

दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री एन.पी. सिंह के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सिधौली यादुवेन्द्र यादव के नेतृत्व में सिधौली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध पटाखों व उनका निर्माण करते हुए अभियुक्त उस्मान पुत्र रहमत अली निवासी मोहल्ला संतनगर पश्चिमी थाना सिधौली सीतापुर को गिरफ्तार किया गया है.

 

जिसके कब्जे से मौके से करीब 08 किलोग्राम मुर्गा ब्रांड पटाखा, 47 फुलझड़ियाँ व पटाखा बनाने के उपकरण, नीला पदार्थ, पन्नी व कागज, पाऊडर, साठ आवाजा (खाली डिब्बा), सुतली, तागा, लकड़ी व डन्डा बरामद हुआ है. बरामदगी के सम्बन्ध में उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 400/22 धारा 5/9 बी विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया गया है.

 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

उ0नि0  प्रदीप कुमार, का. सचिन चौधरी, विनीत कुमार, संदीप कुमार, रोबिन बालियान, म.आ. ऊषा, ललिता

Leave a Reply

You cannot copy content of this page