मिलान फाउंडेशन की एक अनोखी पहल खेल खेल के माध्यम से समानता का प्रण
सीतापुर। सिधौली तहसील क्षेत्र मिलान फाउंडेशन 2007 से किशोर किशोरियों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। मिलान फाउंडेशन के द्वारा एक अनोखी पहल शुरू हुई है जिसका नाम है उन्मुक्त अर्थात आजादी इसमें उन्होंने किशोर किशोरियों को खेल खेल के माध्यम से कुछ अलग सिखाने की ठानी है सिधौली ब्लाक में उन्होंने किशोर किशोरियों का समूह बनाकर उनको नई-नई चीजें सिखाते है.
सिधौली ब्लाक के कई ऐसे गांव हैं जहां पर अच्छी सुविधाएं नहीं है वहां पर मिलान फाउंडेशन पहुंच कर बच्चों को आगे बढ़ाने का प्रयत्न कर रही है इसी के उपलक्ष में दिल्ली से प्रियंका मैम पूनम मैम शैलजा मैम बच्चों से मिलने के लिए गांव गांव में जाकर बच्चों से बातचीत की उनके मन की बात जानी और बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया इस उपलक्ष में अमित कुमार, लवकुश ,अर्चना और मिलान फाउंडेशन के समस्त फैसिलिटेटर्स उपस्थित थे. बच्चों में काफी उत्साह था और बच्चों ने अपने-अपने कौशलों को भी व्यक्त किया.