Surya Satta
सीतापुर

ग्रामीण महोत्सव के तहत किसानो के लिए आयोजित हुआ तीन दिवसीय कैम्प

 

सीतापुर। सेक्सरिया शुगर मिल बिसवां परीसर में ग्रामीण महोत्सव के तहत किसानो के लिए आयोजित हुआ तीन दिवसीय कैम्प,जीएम ने फीता काटकर किया शुभारंभ.

दि सेक्सरिया शुगर मिल प्रांगण में ग्रामीण महोत्सव के तहत किसानो को बैंकिंग व लोन सेवाएं देने के उद्देश्य से एचडीएफसी बैंक शाखा बिसवां द्वारा निःशुल्क तीन दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया. कैम्प का शुभारंभ शुगर मिल बिसवां के अधिशाषी अधिकारी आर0सी0सिंघल द्वारा फीता काटकर किया गया.

शाखा प्रबन्धक शिव शंकर पांडेय ने बताया कि गन्ना किसानों को बैंक की सभी सुविधाओ से अवगत कराने के उद्देश्य से व कृषि संसाधनों संबंधी लोन को सरल प्रक्रिया के माध्यम से एचडीएफसी बैंक उपलब्ध कराने को प्रतिबंध है किसानो व मध्यम वर्ग के उपभोक्ताओं के लिए इस कैम्प का आयोजन किया जा रहा है.

 

कैंप में आने वाले सभी किसान भाइयो का बचत खाता खोला जाएगा. इस दौरान बैंक कर्मचारी डिप्टी मैनेजर उदय प्रताप राज,कैशियर मोईन खान,लवकुश भार्गव,अतुल पांडेय,जावेद,विपिन कुमार,अमृतेश सिंह समेत तमाम ग्रामीण किसान मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page