Surya Satta
गाजियाबाद

अपने इतिहास को भूल जाने वाली कौम हो जाती है नष्ट : महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी

गाजियाबाद। रविवार को लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में अमर बलिदानी मेजर आशाराम त्यागी सेवा संस्थान के तत्वाधान में इस्लामिक जिहाद से लड़ते हुए बलिदान देने वाले अमर बलिदानियों की पावन स्मृति को श्रद्धासुमन समर्पित करने के लिये ‘तर्पण- एक महाश्राद्ध’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता व श्रीदुधेश्वरनाथ मठ के पीठाधीश्वर स्वामी नारायण गिरी महाराज,कार्ष्णि स्वामी अमृतानंद जी महाराज व महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी के पावन सानिध्य में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम का आरंभ हवन से हुआ.हवन के उपरांत दीपयज्ञ और तर्पण का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में वीर रस के कवियों का भी मेला लगा, कवि सम्मेलन का संचालन वीर रस के सबसे सशक्त युवा कवि अमित शर्मा ने किया. कवि सम्मेलन में कुशल कुशवाहा, कमल आग्नेय,पीयूष मालवीय,वेद ठाकुर, विख्यात मिश्रा,आदेश त्यागी, सौरभकान्त शर्मा,मधुकर त्यागी मोनू,विकास त्यागी ने अपनी कविताओं का पाठ किया.
कार्यक्रम में आशीर्वचन प्रदान करते हुए स्वामी नारायण गिरी जी महाराज ने कहा कि धर्म और संस्कृति के लिये प्राण देने वाले ही हमारे वास्तविक महानायक हैं क्योंकि इनके ही बलिदान के कारण हम और हमारी कौम आज जीवित है, हम कुछ भी करके इनका ऋण नहीं चुका सकते.जो लोग अपने योद्धाओं का सम्मान नहीं करते,उनकी कौम बांझ होकर वीर पैदा करना ही छोड़ देती है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल त्यागी एम डी न्यू बर्ग कार्यक्रम में अजीत पाल त्यागी विधायक ममता बंसत त्यागी ज़िला पंचायत अध्यक्ष त्यागी समाज के बाबा विधानंद जी सुरेश त्यागी मुकेश त्यागी अजय त्यागी राकेश त्यागी आदि तर्पण में श्रद्धांजलि दी
कार्यक्रम में महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि जो कौम अपने इतिहास को भूल जाती है,समय उसे नष्ट कर देता है. हम हिन्दू यह गलती कर चुके हैं. अब समय आ गया है कि इस गलती को सुधारा जाए. कार्यक्रम का संचालन अक्षय त्यागी ने किया कार्यक्रम सफल बनाने में नीरज त्यागी अध्यक्ष कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश त्यागी कोषाध्यक्ष संजय बहेडी उपाध्यक्ष नरेंद्र त्यागी काकडा बिट्टू त्यागी बोहंजा सचिन त्यागी लोकेश त्यागी पंकज त्यागी अवनीश त्यागी प्रमोद त्यागी पूर्व पार्षद रविन्दर त्यागी नीटू कृपाल आदि उपस्थित रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page