Surya Satta
सीतापुर

इनोवा कार और ऑटो की टक्कर में 7 लोगों की मौत  

बांदा। बादा जिले के गिरवा थाना कस्बे में भीषण सड़क हादसा हो गया. बस स्टैंड के पास एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में ऑटो में सवार 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए. इनमें से दो लोगों की और मौत हो गई. बाकी सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि इनोवा चालक शराब के नशे में था और तेज रफ्तार में चला रहा था. इसी कारण यह हादसा हुआ है. फिलहाल घटना की जानकारी मिलने पर भारी पुलिस बल के साथ एसपी मौके पर पहुंच गए हैं. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page