ट्रेन की चपेट में आने से 65 वर्षीय महिला की मौत
सीतापुर। सिधौली कस्बा स्थित रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई. परिजनों ने मानसिक बीमार बताया मृतक महिला के पति सत्य प्रकाश निवासी दाऊदापुर मजरा जंधौरा ने बताया की उसकी पत्नी सत्यवती 65 बीते गुरुवार की शाम सिधौली दवा लेने आई थी. लेकिन वह देर रात तक घर नही पहुची.
उन्होंने बताया कि उनकी मानसिक स्थित ठीक नही थी आज सुबह जब वह अपने पुत्रों के साथ तलासते हुए सिधौली पहुचे तो उन्हें जानकारी हुई कि कोई महिला का शव रेलवे ट्रेक पर पड़ा है तो वहाँ पहुँचकर पहचान की प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह महिला सुबह आठ बजे के करीब रेलवे ट्रेक पार कर रही थी तभी लखनऊ की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गयी और उसकी मौत हो गई. जानकारी पर पहुची रेकवे व सिधौलीपुलिस ने शव को कब्जे मेंलेकर कार्यवाही शुरू कर दी थी.