सीतापुर जनपद में 19 ब्लॉक प्रमुखों ने ली शपथ,
लखनऊ। सीतापुर(sitapur) जनपद में 19 नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों को उपजिलाधिकारी, तहसीलदार सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई.
जिले में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों को शपथ दिलाई गई. विकास खण्ड गोंदलामऊ,सिधौली, खैराबाद, मिश्रिख, मछरेहटा, कसमंडा सहित जिले के 19 ब्लॉकों में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान उपजिलाधिकारी(SMD), तहसीलदार सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.
समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के रहे कड़े इंतजाम
जिले के 19 ब्लाकों में शपथ (Oath) ग्रहण समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए और भारी पुलिस बल को तैनात किया गया। जिले में 19 ब्लाकों में 15 बीजेपी, 3 सपा व 1 निर्दलीय ब्लाक प्रमुख ने पद व गोपनीयता की शपथ ली. ब्लाक प्रमुखों ने शपथ लेने के बाद सभी नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई.
गोंदलामऊ ब्लॉक से नमिता अवस्थी ने ली शपथ
गोंदलामऊ ब्लॉक में परियोजना निदेशक अरुण कुमार सिंह ने शपथ दिलाई. वही खैराबाद ब्लॉक में एसडीएम सदर अमित भट्ट ने शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराया गया. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सभी 19 ब्लॉकों में कड़े सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम रहे.
ब्लॉक गोंदलामऊ परिसर में शपथ के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रामकृष्ण भार्गव, मुनेंद्र अवस्थी,बबलू अवस्थी,योगेंद्र सिंह, अशोक सिंह, दिलीप मिश्र,रामगोपाल अवस्थी,सैलेन्द्र मिश्रा, राणाप्रताप सिंह, संजय सिंह अर्कवंशी, सूर्य बक्श सिंह, अजय सिंह, राजेन्द्र पाल सिंह, एम पी सिंह अर्कवंशी, सैलेन्द्र मिश्रा, जीतेंद्र सिंह, सैलेन्द्र सिंह बाछिल, धीरेंद्र सिंह, बी.बी सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे.