सीतापुर में 105 महिलाओं को आर्टीशन कार्ड मिले वस्त्र मंत्रालय ने हस्तशिल्प कलाकारों को दी आधिकारिक पहचान
सीतापुर। गोंदलामऊ विकास खंड के रामगढ़ गांव में 105 महिला हस्तशिल्प कलाकारों को आर्टीशन कार्ड वितरित किए गए। यह कार्यक्रम डालमिया भारत फाउंडेशन और सरायन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के सहयोग से आयोजित किया गया। ये कार्ड भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) द्वारा जारी किए जाते हैं, जो कलाकारों को आधिकारिक पहचान प्रदान करते हैं।
कार्ड प्राप्त करने वाली महिलाओं में अशरफ नगर, केसवामऊ रामगढ़, शंकरपुर और रायपुर की निवासी शामिल थीं।
सभी प्रतिभागियों ने अपने कार्ड प्राप्त कर इसके महत्व को समझा।
आर्टीशन कार्ड हस्तशिल्प कलाकारों को प्रशिक्षण, प्रदर्शनियों में भागीदारी, सरकारी योजनाओं का लाभ और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
इस अवसर पर हैंडीक्राफ्ट प्रोफेशनल अधिकारी विनय कुमार, डीएलसी अनमोल त्यागी और सत्येंद्र कुमार उपस्थित रहे। डालमिया भारत फाउंडेशन की ओर से रिशु कोकचा और सीएसआर टीम ने कार्यक्रम के आयोजन में सक्रिय सहयोग दिया। इस पहल से स्थानीय महिलाओं को सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।


