हिंदी प्रचार सभा का सफल आयोजन मंदसौर में संपन्न
मंदसौर। प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा के संचालक संगम जी त्रिपाठी जी द्वारा 2 अक्टूबर 2022 को दिल्ली में हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने को लेकर उपवास कार्यक्रम रखा गया इसी के अंतर्गत खदावड़ा मंदसौर में भी श्री संगम जी त्रिपाठी की टीम द्वारा सभी कवियों द्वारा उपवास कार्यक्रम में भाग लिया.
जिसमें मुख्य रुप से मध्य प्रदेश के प्रांतीय संयोजक डॉ कुमार दीपक भेंसोदामंडी(मंदसौर), डॉ महेश बालोदिया ( पचपहाड ), कवि गोपाल जी विद्रोही, कवि रामगोपाल फरक्या , विजय कुमार बैरागी, संतोष दानगढ़ खड़ावदा ,कमल रावत रूपपुरा, सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद माली, बंटी शुक्ला सेमरोल उपस्थित रहे.