Surya Satta
सीतापुर

सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता कुचलाई के फाइनल मैच में ज़िया क्रिकेट क्लब सीतापुर की टीम विजेता

 

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने विजेता टीम को दिया पुरुस्कार

सीतापुर :रविवार को ज़िया क्रिकेट क्लब सीतापुर व गैंगोय क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों के बीच फाइनल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस मैच में सीतापुर की टीम ने गंगोय की टीम को 25 रनों से पराजित करते हुए सद्भावना मैच ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया।

ज़िया क्रिकेट क्लब सीतापुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पूरी टीम ने 12 ओवर में 136 रन बनाए। इसमें छोटू नेरी ने 46 रन की शानदार पारी खेली। इनके अलावा सुंदर ने 24 रन, अतुल ने 15 रन,आमिर ने 11रन व आदी ने 10 रनों का योगदान दिया। गंगोय की ओर से जवाब मे खेलते हुए पूरी टीम 111 रन बनाकर आल आउट हो गई। मैच के बाद मंत्री कौशल किशोर ने दोनों टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

 

उन्होंने कहा कि आपस में इस प्रकार के सद्भावना मैच से एक दूसरे की खेलने की शैली व अपनी कमी समझ में आती है। इससे सुधार की संभावना बढ़ जाती है। मंत्री कौशल किशोर ने 11 हजार का पुरुस्कार दिया। साथ ही विजेता टीम को 50 हजार रुपए व उपविजेता टीम को 20 हजार रुपए का नगद पुरुस्कार आयोजक टीम की तरफ से खिलाड़ियों दिया गया।

इस मौके पर इस मौके पर वीरेंद्र कुमार मिश्रा,जाकिर हुसैन,विवेक सिंह,कुंज बिहारी,सूर्य बक्स सिंह,राम निवास विश्वकर्मा,दुर्गेश सिंह,अतुल तिवारी,संजय सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page