युवा मोर्चा ने दिया सिधौली एसडीओ को 5 सूत्रीय ज्ञापन
सीतापुर। सीतापुर के विधानसभा सिधौली में जर्जर पड़े तारों के वजह से आए दिन आप जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था.
जिस पर आज युवा मोर्चा ने सिधौली एसडीओ को पांच सूत्रीय ज्ञापन देते हुए अपनी सभी समस्याओं के बारे में बताया है जिसमें विद्युत तारों के काफी नीचे हो जाने से लोगों के आवागमन में काफी आशाओं का आना समस्याओं का आना विद्युत से संबंधित आला अधिकारियों का आम जनता का फोन नहीं उठाना जर्जर टूटे पड़े पोल एवं टूटे जर्जर तारों को जल्द से जल्द सही करने के साथ अन्य कई बिंदुओं पर ज्ञापन दिया है.