24 घंटे अंदर योगी सरकार के दूसरे मंत्री दारा सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा
लखनऊ। 24 घंटे में योगी सरकार के दूसरे मंत्री दारा सिंह चौहान ने इस्तीफा दे दिया है.
यूपी में सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है, कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने के 24 घंटे के अंदर ही योगी सरकार के एक और मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

योगी सरकार में वन, पर्यावरण एवं जन्तु उद्यान मंत्री रहे दारा सिंह चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों के साथ के प्रति उपेक्षात्मक रवैया अपनाया गया है.