Surya Satta
सीतापुर

सिधौली में सुशील कुमार मिश्र बने लेखपाल संघ अध्यक्ष

सिधौली। शनिवार को तहसील सभागार में लेखपाल संघ का चुनाव समपन्न हुआ.जिसमें अध्यक्ष पद पर सुशील कुमार मिश्र तथा अंशुमान पांडे वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष मनमोहनकटियार, सचिव पद पर पवनकुमारराय, उपसचिव पद पर एरम खातून
कोषाध्यक्ष संजीव कुमार शुक्ल, तथा लेखापरी क्षक‌पद पर अनिल कुमार को निर्विरोध पद पर चुनेगये.
जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अंशुमन पांडे तथा आकांक्षा निगम के बीच मतदान हुआ जिसमें आकांक्षा निगम को 14 मत तथा अंशुमन पांडे को 34 मत मिले जिसमे अंशुमान पांडे वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए चुने गये.
चुनाव सह पर्यवेक्षक ललितेश सिंह मंत्री महमूदाबाद तथा चुनाव पर्यवेक्षक बृजेंद्र वर्मा अध्यक्ष लहरपुर चुनाव पर्यवेक्षक निलेश कुमार यादव मंत्री विसवां की उपस्थित मे संपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page