चौरी चौरा कांड में शहीद हुए शहीदों को अर्पित की गई पुष्पांजलि
सीतापुर। चौरी चौरा कांड में शहीद हुए शहीदों को याद करते हुए आज सिधौली के शहीद स्मारक पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई.
नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सर्वेश शुक्ला स्थानीय लोगों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए आपको बता दें. इस अवसर पर सर्वेश शुक्ला ने बताया की चोरी चोरा जनाक्रोश 4 फरवरी 1922 को ब्रिटिश भारत में संयुक्त राज्य के गोरखपुर जिले के चौरी चौरा में हुई थी.
जब असहयोग आंदोलन में भाग लेने वाले प्रदर्शनकारियों का एक बड़ा समूह पुलिस के साथ भिड़ गया था. जवाबी कार्रवाई में प्रदर्शनकारियों ने हमला किया और एक पुलिस स्टेशन में आग लगा दी थी, जिससे उनके सभी मारे गए. इस घटना के कारण तीन नागरिकों और 22 पुलिसकर्मियों की मृत्यु हुई थी. चौरी चौरा में शहीद लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते आ रहे हैं. इस अवसर पर दीपक शुक्ला बीनू भास्कर प्रशांत मुकेश रामनरेश सहित कई लोग मौजूद रहे.