गोंदलामऊ मण्डल में कार्यसमिति की बैठक का हुआ आयोजन
सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा क्षेत्र सिधौली के गोंदलामऊ मण्डल में मण्डल अध्यक्ष सूर्य बक्स सिंह की अध्यक्षता में मण्डल कार्यसमिति कि बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मनीष रावत उपस्थित रहे.
बैठक का आयोजन मयूर लान गोपालपुर में किया गया।बैठक की शुरूआत अतिथियों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी, भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई. जिला उपाध्यक्ष करुणाशंकर त्रिपाठी ने मण्डल पदाधिकारियों को संगठन के आगामी कार्यक्रमो के विषय मे विस्तृत चर्चा कर रूप रेखा तैयार की।विधायक मनीष रावत ने कहा भाजपा ने हमेशा जनहित को देखते हुए विकास योजनाएं लागू की है, जिनको पूरा किया जा रहा है.
भाजपा सरकार द्वारा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी सुविधाओं को पहुचाने का कार्य किया जा रहा है. मण्डल अध्यक्ष सूर्य बक्स सिंह ने पदाधिकारियों से संगठन की योजनाओं को जन जन तक पहुचाने को कहा एवं सभी का आभार व्यक्त किया. मंच संचालन सिधौली मंडल अध्यक्ष राकेश पांडे ने किया मंडल महामंत्री कल्लू सिंह , सर्वेश रावत , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अभिषेक सिंह,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष सतीश मिश्रा, पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कश्यप सहित सभी मोर्चों के मंडल अध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा रामनिवास विश्वकर्मा मंडल उपाध्यक्ष अनूप मिश्रा रामजी मिश्रा हरी सिसोदिया प्रधान प्रतिनिधि धरौली जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा पवन सिंह , प्रवीण अवस्थी , सुभाष गिरि , अर्पण सिंह, निशा अस्थाना सहित मण्डल के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे.