मनरेगा संघर्ष मोर्चा व संगतिन किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने 11 ब्लाकों पर प्रधानमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र सौंपे
सीतापुर। शुक्रवार को सीतापुर जनपद के 11 विकास खण्ड कार्यालयों पर मनरेगा संघर्ष मोर्चा व संगतिन किसान मजदूर संगठन सीतापुर के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा देश के प्रधानमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र खण्ड विकास अधिकारियों को सौपे गए।
बीडीओ कार्यालय गोंदलामऊ पर मनरेगा संघर्ष मोर्चा व संगतिन किसान मजदूर संगठन सीतापुर के कार्यकर्ताओं द्वारा एपीओ प्रवीण मुकुंद परानजपे को सौपा गया।

मांग पत्र में कहा गया है कि देश में मनरेगा के सकारात्मक प्रभाव है इसके बाजाय यह वर्तमान में निष्फल, शोषक श्रम बन गया है, जहां इमानदारी से कड़ी मेहनत करने वाले श्रमिकों को अपनी मजदूरी के लिए अंतहीन इंतजार करना पडता है। नरेगा के कानूनी प्रावधानों का नियमित उल्लंघन किया जा रहा है अधिनियम को इसकी भावना के विपरीत तरीके से लागू किया जा रहा है।
ऐसी स्थिति में नरेगा कार्यान्वयन को मजबूत करने और व्यवस्थित भ्रष्टाचार को समाप्त करने की आवस्यकता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि श्रमिकों को उनकी मूल नरेगा पात्रताएं जैसे मजदूरों का समय पर भुगतान, मांग पर काम, देर से भुगतान के लिए मुआवजा व बेरोजगारी भता दिलाया जाय।
इस दौरान दुर्गेश, शिवराम, रामचंद्र, महेश, मिथलेश कुमारी, बन्नी, रामरानी, संगीता, राजपती, रामगोपाल, विधासागर, अरून कुमार, गंगादेई, जयदेवी सहित लगभग आधा सैकड़ा कार्यकर्ता व मनरेगा मजदूर मौजूद रहे।