12 हजार रुपए में किया 3 लाख का काम, अधिकारियों की लापरवाही आई सामने
सीतापुर। गोंदलामऊ ब्लॉक की ग्राम पंचायत हिण्डौरा में स्थानीय निवासियों ने एक अनूठी पहल की। हिण्डौरा से तुलसीपुर घाट तक जाने वाली सड़क की दयनीय स्थिति से परेशान होकर ग्रामीणों ने खुद ही इसका समाधान निकाला।
मजीद अली, जीवन, मुन्ना भुर्जी, छत्रपाल, कृष्ण कुमार, गुरूदीन सहित 98 ग्रामीणों ने मिलकर 12220 चंदा एकत्र किया। श्रमदान और जेसीबी की मदद से 250 मीटर लंबी सड़क का निर्माण किया। यह सड़क तुलसीपुर घाट के पहले पुलिया तक बनाई गई।
पंचायत में पहले से ही निर्माण कार्यों में अनियमितता के आरोप लगे हुए हैं। इस मामले की जांच 15 जुलाई को होनी है। जिला गन्ना अधिकारी और सहायक अभियंता लघु सिंचाई को जांच का जिम्मा सौंपा गया है।
बारिश के मौसम में इस मार्ग से आवागमन की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत की। जिलाधिकारी ने सीडीओ को मौके की जांच का आदेश दिया। सीडीओ ने बीडीओ गोंदलामऊ संदीप कुमार को रास्ते की नाप कराकर ग्राम पंचायत से मिट्टी पटान और क्षेत्र पंचायत से पक्का कार्य कराने के निर्देश दिए।
तकनीकी सहायक आदर्श श्रीवास्तव और बीडीओ संदीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर रास्ते और पुलिया की नाप की। बीडीओ ने बताया कि कार्ययोजना में नाम बढ़वाकर जल्द ही निर्माण कार्य करा दिया जाएगा।