कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का महिला आयोग की सदस्य डॉ प्रियंका मौर्या ने किया निरीक्षण,
छात्राओं से की बातचीत, भोजन और सुविधाओं की जांच की
सीतापुर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्या ने रविवार को सीतापुर के विकास खंड गोंदलामऊ स्थित ब्रम्हावली गांव के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया।
डॉ. मौर्या ने कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं से शिक्षण व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। छात्राओं ने सभी प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर दिया। आयोग की सदस्य ने विद्यालय में भोजन की गुणवत्ता की जांच के लिए छात्राओं और स्टाफ के साथ भोजन किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने किचन, शौचालय, शयन कक्ष और कंप्यूटर लैब का भी मुआयना किया। सभी छात्राएं नियमित ड्रेस में मिलीं, जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। विद्यालय की समग्र साफ-सफाई भी संतोषजनक पाई गई।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सीमी निगार, ग्राम प्रधान कौशलेंद्र मौर्य, डीसी बालिका श्रुति रुहेला
डीसी, सहायक लेखाकार अमरेश, राहुल सिंह और वार्डन उपासना गौतम सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
डीसी, सहायक लेखाकार अमरेश, राहुल सिंह और वार्डन उपासना गौतम सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।