Surya Satta
सीतापुर

महिला उद्यमिता एवं बाल महोत्सव का हुआ आयोजन  

सीतापुर। सोमवार को मनोज कुमार अहिरवार, उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैराबाद सीतापुर के निर्देशन में महिला उद्यमिता एवं बाल महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें महात्मागांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अन्तर्गत व्यावसायिक कौशल विकास एवं महिला उद्यमिता को विकसित करने के लिए आयोजित किया गया.
 मुख्य अतिथि श्री अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी ने फीता काटकर महोत्सव का शुभारम्भ किया गया एवं अपने उद्बोधन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की बेसिक शिक्षा में महती भूमिंका को स्पष्ट करते हुए कहा कि संस्थान के द्वारा समय-समय पर शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए उत्कृष्ट कार्य किये जाते हैं और शिक्षक प्रशिक्षण एवं भावी शिक्षक का निर्माण किया जाता है.
 माननीय मुख्य अतिथि द्वारा प्लान इण्डिया डेटाल बनेगा स्वस्थ इण्डिया के जिला प्रमुख रंजीत सिंह के द्वारा आयोजित हाईजीन ओलम्पिया उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे सौम्य कक्षा 1 प्राथमिक विद्यालय, मिश्रापुर, ब्लाक खैराबाद-सीतापुर, दिव्यासी कक्षा 8, उ0प्रा0वि0 जमैयतपुर ब्लाक खैराबाद-सीतापुर एवं राम राजपूत कक्षा 4, कम्पोजिट विद्यालय परसेहरा कलां ब्लाक खैराबाद-सीतापुर को पुरस्कृत किया गया.
 महोत्सव में महिला उद्यमिता एवं बाल मेला से सम्बन्धित थीम्स पर 10 से अधिक स्टाल लगायी गयी. उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैराबाद-सीतापुर के साथ-साथ मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी, अभिभावकगण-डायट के समीप परिषदीय विद्यालय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों अधिक से अधिक संख्या में आये एवं अन्य अतिथिों के द्वारा भ्रमण किया गया और जानकारी ली गयी एवं खरीददारी भी की गयी.
 डी0एल0एड0 प्रशिक्षुओं द्वारा क्राफ्ट स्टाल, फूड स्टाल, पौधशाला स्टाल, स्वास्थ्य स्टाल, डायट अकादमिक स्टाल, हाइजीन एजूकेशन स्टाल, निपुण भारत, महिला उद्यमिता दिवस स्टाल, बाल दिवस स्टाल निर्मित किया. गया। भ्रमण के दौरान प्रशिक्षुओं द्वारा निर्मित वस्तुओं को देखकर सभी में कौशल विकास के प्रति रूझान विकसित हुआ. जिसमें भविष्य में स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे एवं महिला उद्यमिता के महत्व को बढ़ावा मिलेगा. मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा डी0एल0एड0 कक्षाओं का अवलोकन भी किया गया.
 तत्पश्चात प्रशिक्षुओं के उत्कृष्ट कार्य के लिए उत्साहवर्धन किया गया. डी0एल0एड0 2022 के सेक्सन-ए (स्वावलम्बन) प्रथम स्थान सेक्सन-सी (सहयोग) द्वितीय स्थान एवं सेक्सन-बी (स्वाभिमान) तृतीय स्थान प्राप्त किया. संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता, प्रवक्ता एवं समस्त स्टाफ के साथ कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रूचि सागर का योगदान सराहनीय रहा. संस्थान के मुखिया श्री मनोज कुमार अहिरवार द्वारा संस्थान के समस्त प्रशिुओं, विद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं, डायट के स्टाफ को उनके सराहनीय योगदान की प्रशंसा की गयी. डी0एल0एड0 प्रशिक्षुओं को व्यावसायिक कौशल विकास एवं महिला उद्यमिता के प्रति रूचि उत्पन्न करने के लिए प्रेरित किया गया. उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य के द्वारा मुख्य अतिथि महोदय एवं अन्य अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page