अनियंत्रित बाइक खाई में पलटी महिला की मौत, पुत्र घायल
सीतापुर। मानपुर थाना क्षेत्र के सरैया गांव के निकट अज्ञात ट्रक के ओरट्रैक करने से अनियंत्रित बाइक खाईं में पलट जाने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई वही पुत्र घायल घायल हो गया.
बरई जलालपुर निवासी रामस्वरूप पुत्र ओम कश्यप अपनी बीमार मां की दवा लेने बिशवां जा रहा था मानपुर के सरैया गांव के निकट अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक के ओरटेक करने से बाइक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई जिससे बाइक सवार रामस्वरूप गंभीर रूप से घायल हो गया. वही उसकी मां बिटूला पत्नी ओम कश्यप (55) की मौके पर मौत हो गई स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया.