Surya Satta
उत्तर प्रदेशसीतापुर

तिलक समाहरोह के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली लगने से महिला की मौत  

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में तिलक समाहरोह(tilak ceremony) के दौरान जमकर हर्ष फायरिंग (Harsh firing) हुई. हर्ष फायरिंग के दौरान गोली एक 22 वर्षीय महिला को लगी(bullet hit a 22 year old woman), जिससे उसकी मौत हो गई. देर रात हुई घटना की सूचना मिलने पर सीओ और इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और फिर कई लोगों के बयान दर्ज किए.

 

सीतापुर जनपद के संदना थाना क्षेत्र के महसुई गांव में मंगलवार रात ग्राम प्रधान रमेश चन्द राठौर के घर तिलक समारोह आयोजित था. रमेश चन्द राठौर के पुत्र नीरज के तिलक समारोह में गांव के ही रहने वाले रामनाथ का परिवार भी शामिल हुआ. बताते हैं कि रामनाथ के साथ आए परिवार में उसकी 22 वर्षीय विवाहित पुत्री अंजू घर की छत पर थी. गाजे-बाजे के साथ कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान गोलियों की तड़तड़ाहट शुरू हो गई. एक गोली अंजू के चेहरे पर जा धंसी और फिर चीख पुकार मच गई.
 भतीजे के तिलक समारोह में चाचा श्रीकृष्ण ने हर्ष फायरिंग की. गोली तिलक समारोह में शामिल होने आई 22 वर्षीय अंजू पुत्री रामदास को जा लगी. गोली लगते ही वह गिर गई. कार्यक्रम में अफरातफरी मच गई. परिवारजन आनन फानन में महिला को लेकर अस्पताल गए हैं. बताया जा रहा है कि लखनऊ पहुंचने से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया. उधर, हर्ष फायरिंग की जानकारी पर रामगढ़ चौकी व संदना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. गोली चलाने और लगने से घायल होने वाली महिला के बारे में जानकारी जुटाई गईं. मौके पर मौजूद लोगों के बयान लिए गए.

मातम में बदली खुशियां

 जिस घर मे तिलक समारोह की खुशियां मनाई जा रही थीं, हर्ष फायरिंग के बाद पलक झपकते ही मातम का माहौल हो गया. बताया जा रहा है कि चाचा श्रीकृष्ण ने कई राउंड फायर की एक गोली महिला को जा लगी. यह भी कहा जा रहा है कि चाचा किसी नौकरी में है.

इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के बेलहरा गांव में ब्याही थी मृतका

 बताया जा रहा है कि तिलक समारोह में गोली लगने से दम तोड़ने वाली 22 वर्षीय अंजू की शादी सीतापुर जनपद के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के गांव बेलहरा में हुई थी. मृतका की एक ढाई वर्ष की बेटी भी है. मौत की सूचना पहुंचते ही ससुराल में भी कोहराम मच गया.
सीओ मिश्रिख सुशील यादव का कहना है कि जांच में ये पता चला है कि जिस लाइसेंसी रिवाल्वर से गोलियां चली हैं वो प्रधान श्रीकृष्ण का है. फिलहाल आरोपी प्रधान की तलाश हो रही है. शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है. प्रधान के विरुद्ध केस दर्ज करते हुए शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page