टंकी के निर्माण से ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल होगा उपलब्ध: जनक कुमारी सिंह
ऋषि मिश्र
सीतापुर : हर घर जल योजना से ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा यह बात ग्राम पंचायत नवागॉव के मजरे जल्लाबाद में पानी की टँकी की चहारदीवारी के निवपूजन कार्यक्रम के समय प्रधान जनक कुमारी सिंह ने कही. उन्होंने कहा जल जीवन मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार सभी घरों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु नल का कनेक्शन उपलब्ध करायेगी.
अब अपनी ग्राम पंचायत में भी पानी की टँकी का निर्माण होगा जिससे सभी ग्राम सभा वासियो को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा. प्रधान जनक कुमारी सिंह ने विधिवत विधि विधान से पूजन अर्चन व प्रसाद वितरण कर निर्माण कार्य शुरु कराया. इस अवसर पर अभय सिंह वेद सिंह सूर्य प्रकाश सिंह लवकुश सिंह मुन्ना सिंह, एन सी सी कंपनी के जेई दीपू सिंह, पप्पू कुमार दीपू कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित रहे.