क्षेत्रीय लेखपाल की मिलीभगत से खलिहान की भूमि पर लगे पेडों का हो रहा कटान
सीतापुर। विकास खण्ड गोंदलामऊ क्षेत्र की ग्राम पंचायत तौकलपुर में खलिहान की भूमि गाटा संख्या 520 रकबा 0.360 पर लगे पेडों को क्षेत्रीय लेखपाल की मिली भगत के चलते काटे जा रहे है. खलिहान की भूमि पर विभिन्न प्रजाति के काफी पेड लगे है. बीते बुधवार को तौकलपुर गांव निवासी लालजी यादव द्वारा यूकेलिप्टस के दो पेडों को चोरी से काटा गया. ग्रामीणों द्वारा राजस्व विभाग के उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई. मौके पर पहुचे क्षेत्रीय लेखपाल ओमकार यादव द्वारा हीलाहवाली की जा रही है.
क्षेत्रीय लेखपाल ओमकार यादव से बात की गई तो उन्होंने बता की तौकलपुर गांव निवासी लाल जी यादव पुत्र वेदनाथ यादव द्वारा पेडों का कटान कराया गया, कार्रवाई हेतु थाने पर मेरे द्वारा तहरीर दी गई है.