Surya Satta
सीतापुर

ऐम के छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता चैंपियन से पुरस्कृत करेंगे: SDM सिधौली

 सीतापुर। तहसील क्षेत्र सिधौली के कस्बा बाड़ी में स्थित ऐम कॉलेज के द्वारा लगातार करीब 2 महीने मतदाता जागरूकता को लेकर सराहनीय पहल की जा रही है.
 जिसको लेकर उपजिला अधिकारी पंकज प्रकाश राठौर ने ऐम कॉलेज को जागरूकता चैंपियन बनाने व कालेज के छात्र-छात्राओं को भी एसडीएम पुरस्कृत करेंगे. कॉलेज सचिव एडवोकेट एमएस फरीदी के द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के प्रति लोगों को प्रेरित किया जा रहा है.
 तहसील क्षेत्र में सबसे कम वोट प्रतिशत होने वाली पोलिंग बूथों पर मतदाता जन जागरूकता करने का दायित्व ऐम कॉलेज प्रवक्ता चंद्रशेखर प्रजापति देते हुए करीब दो दर्जन पोलिंग बूथों की सूची दी जिसमें  बौनाभारी, बाड़ी, सिधौली नगर क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथ, व अंबरपुर, शामिल है. जिसमें ऐम कॉलेज के डिप्टी डायरेक्टर तारिक सिद्दीकी ने बताया कल कस्बा बाड़ी में वृहद रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा.
 स्वीप कार्यक्रम के तहत निजी संस्थान ऐम कालेज के द्वारा डायट प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक अजीत कुमार के मार्गदर्शन में डायट प्रवक्ता अमित कुमार व शाह खालिद मतदाता जागरूकता कराया जा रहा है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page