Surya Satta
सीतापुर

रोडवेज की टक्कर से पत्नी की मौत पति व दो बच्चे हुए घायल  

सीतापुर। कमलापुर थाना क्षेत्र के बरई जलालपुर कस्बे में शुक्ला ढाबा के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में महिला ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि बाइक सवार युवक व दो बच्चे घायल हो गए. सूचना पर पहुंची कमलापुर पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से गम्भीर रूप से घायल हुए 2 वर्षी बच्चे को चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है.
प्राप्त जानकारी के संदना थाना क्षेत्र के तेरवा गांव निवासी सीमा सिंह 35 पत्नी मोनू सिंह, मोनू सिंह पुत्र सत्यव्रत सिंह व उनके दो बच्चे बाइक पर सवार होकर तेरवा गांव से सीतापुर जा रहे थे. कमलापुर थाना क्षेत्र के बराई जलालपुर में शुक्ला ढाबा के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर रोडवेज बस संख्या UP33AT4775 ने पीछे से टक्कर मार दी, बाइक बस में फंस जाने के कारण लगभग 50 मीटर की खिसकती चली गई.
हादसे में सीमा की मौके पर मौत हो गई जबकि पति मोनू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए साथ में दो बच्चे थे एक बच्चे की उम्र लगभग 2 वर्ष वह एक बच्चे की उम्र 10 वर्ष थी. 2 साल के बच्चे की हालत सीरियस होने के कारण लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.
इस सडक हादसे के बाद बस चालक पहले बस लेकर भाग निकला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीछा किया तो टोल प्लाजा पर बस रोककर बस चालक फरार हो गया. पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page