Surya Satta
सीतापुर

जिसकी लेखनी से सरकार व उसके नुमाइंदों की आंख खुले वही सच्ची पत्रकारिता है: हसीब सिद्दीकी 

 

सीतापुर। हिंदी पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन बिसवां इकाई द्वारा वर्तमान परिवेश में पत्रकारों के समक्ष चुनौतियां शीर्षक पर कस्बे के बड़े चौराहे पर स्थित आरके ग्रैंड होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने की व मुख्यातिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा उपस्थित रहे. कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष शिव शरण सिंह व रमेश बाजपेई विरल भी मौजूद रहे.
अध्यक्षता कर रहे हसीब सिद्दीकी ने पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आइना होता है. उन्होंने कहा कि जिसकी लेखनी से सरकार व उसके नुमाइंदों की आंख खुले वही सच्ची पत्रकारिता है. उन्होंने कहा कि पत्रकारों को डरने की जरूरत नहीं है वह निर्भीक होकर अपनी कलम चलाएं.
 मंडल अध्यक्ष शिवशरण सिंह ने कहा कि पत्रकारों को छोटे पत्रकार बड़े पत्रकार का भेदभाव मिटाकर आगे बढ़ना चाहिए, हमें एक दूसरे का मान सम्मान और मदद करनी चाहिए तभी पत्रकारिता में आने वाली चुनौतियों से निपटा जा सकता है. विधायक निर्मल वर्मा ने कहा कि विकास में पत्रकारों का बहुत बड़ा योगदान होता है कई जानकारियां पत्रकारों द्वारा मिलती है उसपर काम होता है. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. संचालन कवि संदीप मिश्र सरस ने किया. अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया. पत्रकारों को उपहार भेंट किए गए. अंत में बिसवां इकाई के अध्यक्ष रामचंद्र वर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया.

यह लोग रहे मौजूद

 इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष हरिराम अरोड़ा, वरिष्ठ पत्रकार रामकृष्ण पांडेय, पदमकांत शर्मा प्रभात, पूर्व जिलाध्यक्ष सपा शमीम कौसर सिद्दीकी, आर एन सिंह, उपाध्यक्ष अवधेश शुक्ला, महामंत्री अय्यूब खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील रस्तोगी, संयुक्त मंत्री आशीष मिश्रा,मधुकर वर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता, लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित जायसवाल,आनंद मेहरोत्रा, अमित जायसवाल, पीयूष शर्मा, आशीष गुप्ता,बिलाल खान, नैयर शकेब, अश्वनी त्रिपाठी, आजाद अंसारी, अतुल त्रिवेदी, मनोज वर्मा, पंकज भारतीय, अनूप यादव बबलू,इंतिखाब आलम चांद, नीरज श्रीवास्तव, संतोष कठेरिया, आनंद अवस्थी, अभय अवस्थी, आलोक अवस्थी,संदीप वर्मा, विकास वर्मा,पीयूष बाजपेई, विजय अवस्थी, माज खान, फिरोज अहमद, प्रेम दीक्षित, राकेश नन्द, अशोक श्रीवास्तव, सुनीता गौतम, वहाजुद्दीन गौरी,आशुतोष तिवारी, ललित यादव, नितेश कुमार समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page