Surya Satta
सीतापुर

पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट भीड़ को मनाते समय सीमेंट की स्लेप टूटने से 3 लोग कुएं में गिरे, 1 की मौत

सीतापुर। सीतापुर पुलिस की धमकी से डरने के बाद हुए मृतक के शव के पहुंचने पर पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट भीड़ को मनाते समय कुए पर सीमेंट की स्लेप टूटी जिसमें 3 लोग कुएं में गिर गए, आनन-फानन में सभी घायलों को पुलिस व ग्रामीणों द्वारा बाहर निकाला गया. जिन्हें  सीएचसी सिधौली लाया गया. सीएचसी सिधौली में डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया वहीं एक को जिला अस्पताल रेफर किया है. अन्य तीसरे का इलाज सिधौली सीएससी में चल रहा है.
 बताते चलें बीते दिन रामपुर थाना के छिप लहिया   मजरा कैमा गांव में एक विवाद को सुलझाने पहुंचे पुलिसकर्मियों द्वारा धमकी के बाद शिकायतकर्ता ओमप्रकाश की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. ऐसा मृतक की पत्नी का आरोप है.
आज बुधवार को मृतक का शव पोस्टमार्टम के उपरांत गांव पहुंचा था और जहां पर भारी संख्या में पुलिस बल व ग्रामीण आसपास के गांव के लोग मौजूद थे बताते हैं कि उसी गांव स्थित एक कुएं पर सीमेंट की चादर से ढके कुए पर भी काफी लोग खड़े हुए थे. जिससे कुए पर बनी स्लेप अचानक टूट गई. जिसमें छेद्दू पुत्र भोले 60 वर्ष निवासी चौड़िया भज्जूपुर थाना रामपुर कला, किशोरीलाल 40 वर्ष पुत्र राम अवतार निवासी सोनारन कोडरी थाना रामपुर कला धर्मेंद्र 45 वर्ष निवासी रसूलपुर थाना अटरिया कुएं में गिर गए. मौजूद पुलिसवग्रामीणो द्वारा आनन-फानन में से बाहर निकाला गया और सीएचसी सिधौली लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने छेद्दूको मृत घोषित कर दिया और किशोरीलाल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page