Surya Satta
राजनीतिसीतापुर

सपा के पूर्व विधायक मनीष रावत को जब नही मिला टिकट,तो रो रोकर क्या बोल गये समर्थकों से  

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद की सिधौली विधानसभा सीट 152(Sidhauli assembly seat 152) काफी चर्चा में बनी हुई थी आखिर कार समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को चर्चाओं पर बिराम लगा दिया. शुक्रवार को दोपहर बाद सपा द्वारा 8 और उम्मीदवारों की सूची जारी की है. सिधौली विधानसभा सुरक्षित सीट से वर्तमान विधायक हरगोविंद भार्गव को सपा द्वारा अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
इस सीट पर सपा के पूर्व विधायक मनीष रावत भी मजबूत दावेदार माने जा रहे थे.
समाजवादी पार्टी से टिकट के मजबूत दावेदार माने जा रहे पूर्व विधायक मनीष रावत की टिकट मिलने की आस उस समय टूट गयी. जब पार्टी ने शुक्रवार दोपहर बाद बसपा से समाजवादी में सामिल हुए वर्तमान विधायक डा. हरिगोविंद भार्गव को सिधौली विधानसभा सीट 152 सीट से मैदान में उतार दिया. जिसके बाद सिधौली स्थित पूर्व विधायक के घर पर उनके समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गयी. समर्थकों के सामने अपनी बात कहते -कहते पूर्व विधायक मनीष रावत के आंखों में आंसू आ गये.
मनीष रावत ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पैसा जीत गया और परिश्रम हार गया. मनीष रावत ने कहा चुनाव हारने के बाद से वह लगातार  समाजवादी पार्टी एवं अपने समर्थ के बीच रहे उनके सुख दुख  में साथ रहे जितना हो सका लोगों का काम कराया. पार्टी ने उनके परिश्रम को दरकिनार करते हुए हरिगोविंद भार्गव को टिकट दे दिया. उन्होंने अपने समर्थकों से राय मांगी है और बताया कि आप लोग जैसा कहेंगे हम वैसा ही करेंगे. इस दौरान उनके कार्य पर समर्थकों की भारी भीड़ दिखाई दी.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page