Surya Satta
आजमगढ़उत्तर प्रदेश

युवाओं को कट्टे से कलम की ओर ले जा रहे हम : योगी आदित्यनाथ

 

मुख्यमंत्री ने आजमगढ़ में चुनावी रैली को किया संबोधित

बोले सीएम – पहले त्यौहारों पर होते थे उपद्रव, अब उत्सव और महोत्सव होते हैं

सीएम का अखिलेश पर तंज, बोले आजमगढ़ की बदल गई तस्वीर, पूर्व सांसद आएंगे तो पहचान भी नहीं पाएंगे

मई में भी यहां शिमला और मसूरी जैसा माहौल : योगी

 डबल इंजन के साथ ट्रिपल इंजन जुड़ेगा तो विकास कई गुना रफ्तार से होगा : योगी

आजमगढ़ : दुनिया के अंदर आजगमढ़ को कभी उसके ओज और तेज के जाना जाता था। मगर 2017 पहले जिनके पास सत्ता की बागडोर थी उन लोगों ने इसका केवल दोहन करने का काम किया। हमारे युवाओं के हाथों में कलम के स्थान पर कुछ लोगों ने कट्टा देने का काम किया. आज समय बदल चुका है और हम युवाओं को कट्टे से कलम की ओर लेकर जा रहे हैं. हम अपने युवाओं तमंचे नहीं टैबलेट दे रहे हैं. उन्हें तकनीकी से जोड़कर स्किल्ड बना रहे हैं. ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यहां एसकेपी इंटर कॉलेज मैदान से चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि पांच साल पहले पूर्व मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार करने यहां आए थे, आज अगर वो सड़क मार्ग से यहां आएंगे तो इस जनपद को पहचान भी नहीं पाएंगे. आजगमढ़ आज पूरी तरह से बदल चुका है.

 

संकट पैदा करने वालों से मुक्त हो चुका है आजमगढ़ : योगी

 

मुख्यमंत्री ने बीजेपी प्रत्याशियों लिए चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि आजमगढ़ बाबा भंवरनाथ की कृपा से पुष्पित पल्लवित और परम तपस्वी महर्षि दुर्वासा और श्री दत्तात्रेय जी की पावन धरा है. संतों, ऋषियों, क्रांतिकारों और साहित्यकारों ने इसे समय समय पर सींचा है. ऐसे आजमगढ़ की धरा को जिसने हरिहरपुर जैसे गांव को कला के लिए समर्पित किया है, उसे मैं कोटि-कोटि नमन करता हूं. स्वतंत्र भारत में बिना भेदभाव के विकास योजनाओं की जो आस थी, ये जनपद उससे विपरीत दिशा में चलता गया. कुछ लोगों ने युवाओं के हाथ में तमंचे देने का काम किया. 2017 से पहले आजमगढ़ पहचान के लिए मोहताज था. यहां के लोगों के दूसरे शहरों में होटल और धर्मशालाओं में कमरे तक नहीं मिलते थे. जिन लोगों ने ये संकट पैदा किया था आज उससे मुक्त करके आजमगढ़ को पूर्वांचल एक्सप्रेस से जोड़ा जा चुका है. यहां एयरपोर्ट बन रहा है और अब कट्टा नहीं कलम के लिए महाराज सुहेलदेव के नाम पर विश्व विद्यालय भी शुरू हो चुका है, शीघ्र ही उसका प्रशासनिक भवन बनने जा रहा है.

 

हम तुष्टिकरण नहीं सशक्तिकरण पर विश्वास करते हैं : योगी

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार आजमगढ़ से एक कलाकार सांसद बना. परिणाम ये रहा कि आज यहां हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय बनाया गया. जनपद फिर से अपने गौरवशाली अतीत के लिए जाना जा रहा है. हम सभी जानते हैं कि 9 साल पहले देश के अंदर क्या स्थिति थी. दुनिया में भारत की साख नहीं बची थी. भारत का आदमी कहीं जाता था तो शक की निगाहों से देखा जाता था. दुनिया के लोग भारत के बारे में अच्छा नहीं सोचते थे. आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को लेकर धारणा बदली है. दुनिया आज मोदीजी को संकटमोचक समझती है. सूडान संकट से हम अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस ले आए हैं. यूपी के 431 लोग अबतक वापस लाए जा चुके हैं. सरकार की नियत साफ होनी चाहिए. हमने बिना जाति, मत, मजहब देखे सबको योजनाओं का लाभ प्रदान किया. हम तुष्टिकरण पर नहीं सशक्तिकरण पर विश्वास करते हैं.

 

ऐसा लग रहा है कि आप शिमला मसूरी में बैठे हैं

 

सीएम ने कहा कि आज आजमगढ़ से हर शहर की बेहतरीन कनेक्टिविटी हो गयी है. पांच साल पहले कोई आया हो वो आज आएगा तो आजमगढ़ को पहचान भी नहीं पाएंगा. पूर्व सीएम पांच साल पहले चुनाव प्रचार करने आए थे, आज वो भी सड़क मार्ग से आएंगे तो पहचान नहीं पाएंगे. आज युवाओं को टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ने का काम हुआ है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 35 लाख करोड़ का निवेश प्रस्ताव आया है. इससे यूपी के एक करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा. आज हमारे शहर गंदगी के ढेर नहीं स्मार्ट सिटी के रूप में दिख रहे हैं. शोहदों का आतंक नहीं है, सेफ सिटी बन रहा है. यूपी की पहचान देश के सबसे प्रगतिशील राज्य की बन चुकी है. पीएम के विजन को हम मिशन मान कर काम कर रहे हैं. अब कर्फ्यू नहीं कांवड़ यात्रा निकलते हैं. पहले पर्व और त्यौहार के पहले उपद्रव होते थे, अब उत्सव मनाए जाते हैं. आजमगढ़ वालों को निरहुआ का गाना सुनने के लिए इंद्र भगवान भी कृपा कर रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि आप शिमला मसूरी में बैठे हैं.

 

डबल इंजन के साथ तीसरा इंजन जरूरी है : योगी

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आज आपसे अपील करने आया हूं, जो भी परिवर्तन दिख रहा है वो डबल इंजन सरकार का करिश्मा है. एक साथ डबल स्पीड से काम हो रहे हैं. इसके साथ तीसरा इंजन जुड़ेगा तो विकास की रफ्तार को कई गुना और बढ़ाया जाएगा. पैसे का सही उपयोग होगा तो लाभ सबको मिलेगा. जन्म, मृत्यु, निवास प्रमाण पत्र की व्यवस्था ऑनलाइन हो, नागरिकों को जल जमाव से मुक्ति मिले, हर घर को नल का कनेक्शन मिले, सुंदर पार्क मिले. इसके लिए तीसरा इंजन जरूरी है, इसके लिए ऐसी सोच वाला बोर्ड बनाना होगा.

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय सहित सभी नगर निकायों के लिए पार्टी के अधिकृत प्रत्याशीगण मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page