Surya Satta
सीतापुर

वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता रैली कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 सीतापुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट विशाल भरद्वाज के निर्देश पर जनपद में वृहद स्तर पर   मतदाता जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
लोकतंत्र के महापर्व में जनपद में आगामी 23 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी मतदाता बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपने मतदान का प्रयोग करें, इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट विशाल भारद्वाज के कुशल मार्गदर्शन व निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अजीत कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में बृहद मतदाता जागरूकता रैली राजकीय इंटर कॉलेज सीतापुर परिसर से मतदाता जन जागरूकता रैली प्रारंभ हुई.
मतदाता जन जागरूकता रैली जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों इंटर कालेजों विद्यालयों के लगभग 700 छात्र-छात्राएं तथा विद्यालयों के शिक्षक गण व अन्य स्टाफ प्रतिभाग किया.
 मतदाता जागरूकता रैली को जिला अधिकारी विशाल भरद्वाज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिला अधिकारी के द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी शपथ दिलाई गई. इस दौरान जिला अधिकारी ने सभी से आवाहन किया कि 23 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करें इस महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित करना हम सबका दायित्व है स्वयं वोट करें और अपने अभिभावकों परिजनों के साथ आसपास के सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करें.
इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार जो जनपद के स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी हैं उनके द्वारा जिलाधिकारी को कैंप में स्वीप लोगों छपा हुआ मास्क भेंट किया गया एवं मतदान करने हेतु संकल्प सूत्र उनके हाथ में बांधा गया. इसके पश्चात जिलाधिकारी महोदय ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जन जागरूकता रैली जनपद के विभिन्न चौराहों मोहल्लों से गुजरती हुई राजकीय इंटर कॉलेज प्रांगण में समाप्त हुई रैली में छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर स्लोगन प्रदर्शनी किए गए मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लगाए गए.
 जनमानस को 23 मार्च 2022 को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में सभी छात्र छात्राओं के द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली गई तथा एक दूसरे को संकल्प सूत्र बांधकर 23 फरवरी 2022 को मतदान अवश्य करने के लिए संकल्प वध इस मौके पर अनूप कुमार प्राचार्य राजकीय इंटर कॉलेज सीतापुर नरेंद्र कुमार सिंह उप प्राचार्य राजकीय इंटर कॉलेज सीतापुर राज शर्मा जिला व्यायाम शिक्षक कंपनी कमांडर खान शादाब जहीर रैली में प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों के अध्यापक अध्यापिका स्काउट मास्टर स्काउट कैप्टन शारीरिक शिक्षा अनुदेशक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी गण आदि तमाम लोग मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page