Surya Satta
सीतापुर

शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता जरूरी : चंद्रशेखर प्रजापति

सीतापुर। सिधौली क्षेत्र के कैटलिस्ट क्लासेज के छात्रों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. जिसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से व रैली निकालकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया.
 नगर पंचायत सिधौली क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली कैटलिस्ट क्लासेज ,अफजल. क्लीनिक के सामने तहसील रोड सिधौली से प्रारंभ होकर तहसील परिसर सिधौली के बने शहीद स्मारक पर थाना प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी की मौजूदगी में नुक्कड़ नाटक संपन्न हुआ.

सिधौली के विभिन्न चौराहों पर मतदाता जागरूकता नुक्कड़ नाटक संपन्न

 थाना प्रभारी ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने वाले छात्र छात्राओं के नाश्ते का प्रबंध कराया तत्पश्चात मतदाता जागरूकता रैली तहसील रोड होते हुए महमूदाबाद चौराहे तक पहुंची.जहां पर एक और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. महमूदाबाद चौराहे से पुलिस फोर्स की मौजूदगी में बिसवां चौराहे पर उप जिलाअधिकारी संतोष प्रकाश राठौर की मौजूदगी में एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया.

कैटलिस्ट क्लासेज  के छात्रों को सिधौली के एसडीएम करेंगे पुरस्कृत

 उप जिला अधिकारी संतोष प्रकाश राठौर ने कार्यक्रम आयोजक प्रवक्ता चंद्रशेखर प्रजापति व विमल कुमार राजपूत मोहम्मद सलमान की कार्यों की प्रशंसा की वहीं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने वाले छात्रों की सराहना करते हुए सभी को पुरस्कृत करने के लिए कहा.
यह लोग रहे मौजूद
इस मौके पर कैटलिस्ट क्लासेज शिक्षक गण
विमल राजपूत, मोहम्मद सलमान, अंशू गुप्ता, प्रदीप अवस्थी,अश्विनी कुमार, राहुल यादव. ऐम कालेज के प्रशिक्षु रीना  यादव, नैंसी सिंह, विनीता, श्वेता प्रजापति, कैटलिस्ट के छात्र जिन्होंने नुक्कड़ नाटक किया दिव्यांशी मिश्रा, ईशा निर्मल, अनुप्रिया कश्यप, अभय सिंह यादव ,गोपी ,आदिति सिंह,तृप्ति तिवारी, साक्षी शुक्ला, शालिनी भार्गव, अक्षत सिंह, वैभव यादव ,शिवम पाल, राज कश्यप, अंश शुक्ला, उत्कर्ष पांडे, राम अवस्थी ,प्राची भार्गव, प्रिया वर्मा ,शिवम वर्मा, सौरभ भार्गव, रितिका श्रीवास्तव, आदि तमाम लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

You cannot copy content of this page