स्वयंसेवकों ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा
सीतापुर। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जो महमूदाबाद रोड स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय से प्रारंभ होकर बड़े चौराहे सब्जी मंडी सेठ गंज मंगरहिया बाजार मुराव टोला कटरा शेख सराय काजी टोला कैथी टोला सिनेमा तिराहा स्टेशन रोड मिस्टरगंज सेक्सरिया कालोनी होते हुए वापस पत्थर शिवाला परिसर में पहुंचकर समाप्त हुई.
यात्रा के दौरान स्वयं सेवकों के हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय स्वतंत्रता दिवस जिंदाबाद और वन्दे मातरम के जयकारे लगा रहे थे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह भारी पुलिस दल के साथ तैनात थे.
इस मौके पर जिला प्रचारक विकास विधायक निर्मल वर्मा संघ चालक राजेश सिंह ,सह जिला कार्यवाह ,धर्मेंद्र रस्तोगी,नगर प्रचारक रमाकांत भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता ऋतुराज सिंह मोहित जायसवाल विशाल गुप्ता दीपक शुकला राज कुमार जैन बज ,रिंकल,मनोज वर्मा,विवेक अवस्थी,हर्ष रस्तोगी,जगदीश वर्मा,चंदन रस्तोगी आशीष गुप्ता सोमेश सिंह आदि गुप्ता,प्रेम शंकर बाजपेयी अल्पसंख्यक के नगर अध्यक्ष वरिंदर सिंह(रिंकल) नीरज श्रीवास्तव के अलावा सैकड़ो लोग उपस्थित रहे.