शौर्य दिवस के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने निकाली भव्य शौर्य यात्रा
सीतापुर : सिधौली कस्बे में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने आज एक बाइक रैली निकाली बाइक रैली दोपहर 2:00 से कस्बे के डाकबंगला चौराहे से शुरू होकर भिस्मा चौराहा महमूदाबाद चौराहा एवं तहसील चौराहा होते हुए वापस डाकबंगला में समापन हुई बाइक रैली में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता गण मौजूद रहे वहीं बाइक रैली में वंदे मातरम जय श्री राम एवं हिंदुस्तान में रहना है तो जय श्री राम कहना है जैसे नारे भी लगाए गए .
बाइक रैली के निकलते समय पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर रहा वहीं रैली के अंदर एक कार न्यायाधीश लिखा कर अचानक घुसी जिससे बाइक रैली में भी असुविधा हुई पुलिस प्रशासन के होने के बावजूद भी रैली के अंदर एकाएक अचानक न्यायाधीश कार में लिखवा कर कार का रैली में घुसना कहां तक सही था ? क्या न्यायाधीश कार मे लिखवाने सारे सविधान के नियम खत्म हो जाते है ? अगर नहीं तो अचानक भव्य रैली मे कार मे होटर और फ़ास्ट स्पीड मे लाना कहां तक सही है ? अगर इस रैली मे अचानक आयी कार से वह रैली में हजारों कार्यकर्ताओ मे किसी को भी चोट आती तो उसका जिम्मेदार कौन होता.
प्रांत गौ रक्षा प्रमुख मंत्री श्री बच्चे प्रसाद बाजपेई जिला मंत्री श्री धर्मेंद्र जी जिला कलेजा संपर्क प्रमुख श्री राम मोहन जी नगर मंत्री राम गोपाल राज रस्तोगी आदि.