ऐम कॉलेज में वर्चुअल मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का हुआ आयोजन
सीतापुर। मतदाता और उसका मत ही भारतीय लोकतंत्र या किसी भी स्वस्थ लोकतंत्र का मूल आधार होता है. मतदाता को अपने मत का प्रयोग करके एक योग्य नेता को चुनना चाहिए हर मतदाता को अपना मतदान अवश्य करना चाहिए.
वर्चुअल कार्यक्रम में चुनावी पर्व पर चन्द्रशेखर प्रजापति ने डाला प्रकाश
यह बात तहसील क्षेत्र बाड़ी में स्थित ऐम कॉलेज में प्रवक्ता चंद्रशेखर प्रजापति ने मतदाता जागरूकता विषय पर वर्चुअल कार्यशाला के दौरान कही आगे उन्होंने बतायाभारत एक लोकतांत्रिक देश है. जहाँ पर जनता का शासन चलता है. मतदान एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे व्यक्ति अपने विचारों की दुसरों से सहमति और असहमति दिखा सकता है. चुनाव से पहले बहुत से चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति विभिन्न अजेंडे हमारो सम्मुख रखते है. और लोग मतदान यानि कि वोटिंग के माध्यम से उनमें से किसी प्रतिनिधि का चुनाव करता है बनाते हैं. वहीं व्यक्ति जीत हासिल करता है जिससे सबसो ज्यादा मतदान प्राप्त होता है यानि कि लोगों का मत और उनके विचार सबसे ज्यादा उससे मिलते हैं और लोग उनकी बातों से संतुष्ट है.


ऐम कॉलेज सचिव एडवोकेट एम.एस. फरीदी ने बताया वोट लोकतन्त्र की प्राण वायु है. इसके प्रयोग से लोकतन्त्र बलवान होता है. चुनाव लोकतन्त्र का सबसे बड़ा पर्व है. इसके बिना देश को वह गति प्रगति नहीं मिल सकती जिसका सपना हमारे महापुरुषों ने देखा था. आज के समय में हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए कि अबकी चुनाव में कोई भी वोट डालने से वंचित न रह जाये. इस दौरान कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता का वर्चुअल रूप से आयोजन भी किया गया.
इस मौके पर तारिक सिद्दीकी,काज़ी जामी, प्रवक्ता संतोष कुमार मौर्य, शिक्षक मोहम्मद सलमान ,विमल राजपूत, रुबीना, शाहनूर जेबा, प्रतिभा अग्निहोत्री,सपना डे आदि लोग मौजूद रहे.