Surya Satta
सीतापुर

किडनी चोर समझ कर विक्षिप्त महिला की ग्रामीणों ने की पिटाई,   

सीतापुर। सीतापुर में बच्चा चोरी और किडनी चोरी की कोई भी घटना न होने के बावजूद लोग कानून को अपने हाथ में ले रहे हैं.लोग मानसिक रूप से विक्षिप्त तक को नहीं बख्श रहे हैं.

जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर 2 बजे के करीब सिधौली से संदना की ओर पैदल जा रही एक विक्षिप्त महिला को प्यास लगने पर संदना थाना के नहोईया गांव के समीप सिधौली मिश्रिख मार्ग के किनारे लगे हैण्डपम्प पर महिला पानी पीने लगी. इस दौरान हैण्डपम्प के आस पास मौजूद नहोईया गांव की कुछ महिलाओं ने उसे किडनी चोर समझ कर पकड़ लिया. किडनी चोर पकडे जाने की अफवाह फैलते कुछ ही देर में भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गये. भीड देखकर राहगीर भी एकत्रित हो गये. काफी समय तक गांव की महिलाओं ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया. इसी दौरान उतेजित होकर कुछ महिलाओं द्वारा विक्षिप्त महिला की जमकर पिटाई कर दी.
विक्षिप्त महिला की पिटाई का एक वीडियो सामने आया है वीडियो में एक व्यक्ति उस महिला की साडी को पकड कर खीचते हुए देखा जा सकता है. घटना की जानकारी पुलिस को होने पर, डायल 112 व संदना थाने के पुलिस कर्मियों पहुंचे. पुलिस कर्मियों ने मौके पर एकत्रित भीड को दूर किया और उस विक्षिप्त महिला से पूछताछ पर पता चला कि वह संदना थाना क्षेत्र के सरोसा गांव की रहने वाली है उस महिला ने अपना नाम किरन तथा पत्नी का नाम रामबली बताया. इस दौरान पुलिस ने सरोसा के ग्राम प्रधान से सम्पर्क विक्षिप्त महिला द्वारा बताए गई जानकारी की पुष्टि होने पर उस महिला को संदना थाना लेजाया गया है.
संदना थानाध्यक्ष ओपी तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विक्षिप्त महिला के परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया गया है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page