चकरोड के विवाद में न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करने का ग्रामीण ने लगाया आरोप
सीतापुर। सिधौली तहसील क्षेत्र केे गंधौली गाँव के मजरे किशुनपुर के एक ग्रामीण ने अपने खेत और चकरोड के विवाद में न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करने का आरोप स्थानीय तहसील प्रशासन और खण्ड विकास कार्यालय पर लगाते हुए उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है.
ग्राम पंचायत गंधौली के मजरे किशुनपुर के किसान राजेन्द्र ने बताया कि राजस्व ग्राम गंधौली के गाटा संख्या-476 पर उसका स्वामित्व है. जबकि 475 चकरोड है परन्तु चकरोड की पटान उसके खेत गाटा संख्या-47 6की भूमि पर की जा रही है. राजेन्द्र ने इस मामले में सिविल जज(जू0डि0), महमूदाबाद के न्यायालय में एक वाद डाला था, जिस पर न्यायालय ने अग्रिम आदेशों तक स्थगन आदेश दे दिया था.
इसके बावजूद ग्राम प्रधान और ठेकेदार उक्त चकमार्ग का पटान जारी रखे हुए हैं. राजेन्द्र कोर्ट के आदेश का कागज लेकर स्थानीय थाना कोतवाली सिधौली, उपजिलाधिकारी, सिधौली और खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय के चक्कर लगा रहा है. इसके अतिरिक्त वह जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा चुका है, मगर कोई उसकी बात सुनने को तैयार नहीं है. हर जगह उसको यही बताया जा रहा है कि चकरोड उसकी भूमि पर नहीं पाटी जा रही है. इस सन्दर्भ में जब उपजिलाधिकारी सिधौली से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त मामले में न्यायालय के आदेश का उल्लंघन नहीं हो रहा है.