गाँव के बच्चे सीखेंगे आर्ट ,क्राफ्ट ,संगीत व स्पोर्ट
सीतापुर : प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्ववधान में संचालित हाइब्रिड लर्निंग कार्यक्रम की “क्रिएटिविटी क्लब” की गतिविधि के माध्यम से समुदाय के युवा व बच्चे संगीत ,कला ,वादन ,गायन व विज्ञान मॉडल बनाने की कला में निपुण होंगे. जिसके अंतर्गत जनपद बिसवां ,सकरन ,खैराबाद व सिधौली के 200 गाँवो से कुल 600 युवावों को बैच अनुसार प्रशिक्षित किया गया हैं अब ये युवा गाँव के कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों के साथ उक्त गतिविधियो पर कार्य करेंगे.
प्रथम संस्था के कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि इन 200 गाँवो को डिजिटल लाइब्रेरी के तौर पर विकसित किये गए हैं ,जिसमे टेबलेट ,मिनी कंप्यूटर ,इंटरनेट ,लाइब्रेरी आदि की व्यवस्था हैं ,जिसमे बच्चे व युवा कोडिंग ,टाइपिंग ,इंटरनेट आदि का प्रयोग करके सीख रहे हैं ,,उक्त प्रयासों की सराहना मुख्य विकास अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा की जा चुकी हैं. उक्त गतिविधियो का उद्देश्य हैं बच्चो में रचनात्मक कौशल का विकास करना. बिसवां व सकरन ब्लॉक के क्रमशः कोटरा ,भागीपुर ,शिवथाना ,रामपुर घेरवा ,लश्करपुर ,मजलिशपुर ,नकैला ,कम्हरिया कटेसर , लखवाबोझि ,शंकर पुर त्योला ,बेनीपुर ,बन्नी खरेला आदि गाँवो के युवाओं को प्रशिक्षित किया गया.
कार्यक्रम समन्वयक भाष्कर तिवारी ने बताया कि क्रिएटिविटी क्लब के माध्यम से समुदाय के युवावों व बच्चों को आर्ट ,क्राफ्ट ,संगीत ,विज्ञान मॉडल की गतिविधियो में पारंगत किया जायेगा ,ये सभी गतिविधियां बिसवां व सकरन ब्लॉक के 100 गाँवो में 500 युवाओं की मदद से 2000 बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा हैं.