अर्जुन आईटीआई प्रांगण में विकासोत्सव कार्यकम का किया गया आयोजन
सीतापुर। कंदुनी स्थित अर्जुन आईटीआई प्रांगण में विकासोत्सव कार्यकम का आयोजन किया गया. जिसमे विकासोत्सव प्रदर्शनी विभिन्न रोजगार परक परियोजनाओं का लोकार्पण किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
किसानों के संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने अर्जुन गढ़ परिसर में संचालित विभिन्न रोजगार परक योजनाओं सोलरप्लांट एग्रो क्लस्टर पार्क ओधोगिक संस्थान कौशल विकास केंद्र को क्षेत्र के लिए उपलब्धी बताते हुए इसे युवाओं को उन्हें अपने भविष्य को सजाने और सवारने और उनके जीवन स्तर को सुधारने में सहायक बताया.
इस मौके पर नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन के अधिकारी जयकांत सिंह ने स्किल डेवलपमेंट के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि इससे युवाओं के जीवन स्तर में सुधार होगा और रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे.

इस मौके पर एग्रो प्लास्टर के सीनियर कंसलटेंट मि आर एल श्रीवास्तव ने एग्रो क्लस्टर पार्क के बारे में व्यापक जानकारी देते किसानों को इसके फायदे गिनाए और वे इससे कैसे जुड़ सकते हैं और कैसे लाभ ले सकते हैं इस पर भी प्रकाश डाला. इस मौके पर ग्राम प्रधानों बहुत सैकड़ों ग्रामीणों को कंबल भी वितरित किए गए कार्यक्रम के दौरान कार्पेट दरी उधोग ड्राईविंग कृषि एवं मत्स्य पालन हेल्थ केयर फ़िल्म निर्माण सोलर टेक्निशयन होस्पिटिलिटी डेयरी उधोग से संबंधित स्टालों की प्रदर्शनी लगाई गई.

इस मौके पर समाजसेवी शरद चौधरी ने विकासोत्सव के बारे में व्यापक जानकारी दें और आगंतुकों का आभार व्यक्त किया इस मौके पर गुंजन चौधरी अरिंजय चौधरी ग्राम प्रधान नरेंद्र मौर्या प्रमोद मिश्रा उर्फ गुड्डू गयादीन के अलावा विकासखंड के समस्त ग्राम प्रधान सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे.