Surya Satta
सीतापुर

पीड़िता के भाई ने बिना बताए कर डाला 28 लाख का लेनदेन  

सीतापुर। संदना थाना क्षेत्र का एक मामला प्रकाश में आया है पीड़िता ने अपने भाई पर अपने खाते से लेन देन करने का आरोप लगाते हुए संदना थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है. पूरा मामला संदना थाना क्षेत्र के सरवा गाँव का बताया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार संदना थाना क्षेत्र के सरवा गाँव निवासी सुनीता बाजपेई पत्नी शिवसागर बाजपेई ने थाने पर तहरीर देते हुए अपने भाई पर आरोप लगाया है कि पीड़िता ने अपने भाई प्रभाकर नाथ शुक्ल पुत्र शिव प्रसाद शुक्ल निवासी रामगढ़ के मिनी बैंक एच डी एफ सी बैंक में 12 मार्च 2019 को जनधन के तहत खाता खुलवाया था. पीड़िता के भाई ने बिना बताए पीड़िता के खाते के एटीएम कार्ड जारी करा लिया और उसी खाते से लेन देन करने लगा.
घटना की जानकारी पीड़िता को तब हुई जब पीड़िता के पास बैंक से काल आया की आपके खाते से 28 लाख का लेनदेन हो चुका है. पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने भाई से की उन्होंने बताया कि हा हमने लेन देन किया है।पीड़िता के एटीएम मांगने पर नही दिया और पीड़िता को बिना बताए एफडी भी करा ली. पीड़िता ने अपने एटीएम को लॉक करा दिया फिर भी पीड़िता के भाई ने यू पी आई के माध्यम से 10 हजार का लेनदन किया है पीड़िता ने संदना थाने में तहरीर देकर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page