गुरु पूर्णिमा पर नैमिषारण्य क्षेत्र के विभिन्न आश्रमों में रही धूम
सीतापुर। गुरु पूर्णिमा के मौके पर नैमिषारण्य धाम सहित नैमिषारण्य क्षेत्र के विभिन्न आश्रमों में सुबह से शाम तक गुरु शिष्य मिलन समारोह की रही धूम. इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम में किया प्रतिभाग.

संदना क्षेत्र के बनगढ आश्रम पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिष्यो ने अपने गुरु की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया.इस दौरान बनगढ़ आश्रम पहुंचे बड़ी लोगों ने महंत संतोष दास खाकी से गुरुदीक्षा भी ली.

इसी तरह क्षेत्र के दगरहा आश्रम में संत मोहनदास त्यागी के भी शिष्यो ने पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया.
दूर दूर से आये सैकड़ो की संख्या में लोगो ने गुरुदीक्षा ली. इस अवसर पर राजेन्द्र पाल सिंह, बलराम सिंह संजय सिंह, रामसिंह बिकास यादव, रबिन्द्र अग्निहोत्री के अलावा सैकड़ों की संख्या लोगों ने भंडारे का प्रशाद भी ग्रहण किया.