Surya Satta
सीतापुर

टीचर्स से भरी वैन डीसीएम से टकराई 6 की हालत नाजुक, ट्रामा सेन्टर रेफर

सीतापुर : मिश्रित कोतवाली क्षेत्र  सिधौली मिश्रिख रोड पर सड़क हादसे में ड्राइवर समेत 8 लोगों गम्भीर रूप से घायल हो गए. हादसा तब हुआ जब लखनऊ से शिक्षकों से भरी मारुति वैन पिसावां ब्लाक के लिए जा रही थी.
 घने कोहरे के चलते मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के सिधौली मिश्रीख मार्ग पर स्थित तरसावा मोड़ पर अचानक डीसीएम से टकरा गई. डीसीएम और वैन की जोरदार टक्कर से ड्राइवर समेत 8 शिक्षक शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर मिश्रिख कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घायल शिक्षकों को स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह वैन से बाहर निकाला गया. सभी घायल लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख में भर्ती कराया गया.
मंगलवार को सुबह घने कोहरे के चलते लखनऊ से शिक्षकों से भरी मारुति वैन पिसावां ब्लॉक जा रही थी. जिसमें ड्राइवर समेत 8 लोग सवार थे. शिक्षक संघ के गोंदलामऊ ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह का कहना है कि पिसावां ब्लॉक में तैनात शिक्षक प्रदीप , सिद्धार्थ मिश्रा ,किरण, धर्मेंद्र ,अर्पिता यादव ,वही मिश्रिख ब्लाक में तैनात शिक्षक ऋषि त्रिपाठी , शालिनी वैन में सवार थे. जिससे वैन में बैठे सभी शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. मिश्रिख कोतवाल का कहना है लोगों की सूचना पर आनन-फानन सभी घायल शिक्षकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहीं वैन चालक श्रवण कुमार व  5 शिक्षकों को लखनऊ रेफर किया गया है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page